Goodreads Reviewers' Group discussion

Eleven Month
This topic is about Eleven Month
4 views
Author Chat > Author interview

Comments Showing 1-1 of 1 (1 new)    post a comment »
dateUp arrow    newest »

pristine.books | 28 comments A conversation with Suraj Prakash Dadhsena, author of Eleven Month, published by Bluerose Publishers
1 • हमें अपने बारे में बताएं।
मेरा नाम सूरज प्रकाश डड़सेना है । मैंने स्नातक की पढ़ाई ignou से की है तथा पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई लोक प्रशासन के क्षेत्र में की है । खाली समय में सोशल मीडिया में व्यग्य , समसामयिक मुद्दों पर मनोरंजन के तौर पर लिखने की आदत थी और शायद यही आदत इस किताब का नींव बनी ....। मुझे लिखना अच्छा लगता है और एक ही मुद्दे को कई नजरिए से आंकलन करना मेरी आदतों में शामिल है शायद यही वजह है कि इस किताब के किरदारों को मैंने समान्तर रूप से एक साथ महसूस कर लिया ।
2• यदि लेखक नहीं है, तो जीवन में आपका सपना क्या था?
क्योंकि अभी भी मैं civil services exam की तैयारी कर रहा हूं और प्रयास अभी भी जारी है । फिलहाल जिंदगी auto mode में है ,चाहे नौकरशाह बना दे या लेखक ...। मैं इसे enjoy कर रहा हूँ और कैरियर की इन उलझनों को साकार रूप देने की कोशिश कर रहा हूँ ।
3• आपको पुस्तक लिखने के लिए किसने या क्या प्रेरित किया?
आज से 8 महीने मुझे नही पता था कि मैं लेखक बन जाऊंगा या इस तरह स्वीकार किया जाऊंगा । पर जैसे जैसे मैं किसी मुद्दे पर व्यग्य करता या लिखता , तो उसकी स्वीकार्यता धीरे धीरे बढ़ती गयी । मेरे जैसे तैयारी करने वाले युवाओ ने और व लोग ,जो चयनित थे । उन्होंने सलाह दी कि आप साहित्य के क्षेत्र में बहुत बढ़िया कर सकते है । पहले इस बात को मैंने हल्के में लिया पर धीरे धीरे इस तरह के सलाह लगातार आते गए तो मैने भी इसे एक अच्छी सलाह के रूप में स्वीकार किया और इस तरह ‘इलेवन मन्थ ‘ की यात्रा शुरू हो गयी ....
4 • आप अपने पाठकों को कोई संदेश देना चाहेंगे?
पाठकों के लिए संदेश है कि किताब को दिल से महसूस करे क्योंकि इस किताब में कोई है जो आप जैसा है ,कोई है जो दोस्तों, परिवारों की उम्मीदो के लिए सँघर्ष करता है ,कोई है जो कभी अकेला हो जाता है तो कभी ग्रुप में मस्ती भी करता है । किताबो की किरदारों में कोई आप जैसा रहता है जो सम्भावनाओ को तलाशता है ।
5• क्या आप किसी आने वाली किताब पर काम कर रहे हैं?
जी , फिलहाल मैं दो किताबों पर काम कर रहा हूं । एक किताब बस्तर के नक्सलवाद पर आधारित है और दूसरी किताब स्थानीय राजनीति पर आधारित होगा ।


back to top